हजारीबाग, फरवरी 16 -- चौपारण, प्रतिनिधि। अफीम खेती के विरुद्ध चौपारण पुलिस व वन विभाग की 10 वें दिन भी कार्रवाई जारी है। शनिवार को चौपारण पुलिस व विभाग की संयुक्त टीम ने पथलगड्डा स्थित करगा में करीब 30 एकड़ वनभूमि पर लगे अफीम के फूल और पोस्ता को विनष्ट किया गया। टीम का नेतृत्व बरही डीएसपी अजीत कुमार विमल, बरही सर्किल इंस्पेक्टर चनद्रशेखर कुमार व थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश ने किया। लगातार कार्रवाई से एक ओर जहां अफीम कारोबारियों का मनोबल गिरा हुआ। लोग पुलिस से उम्मीद कर रहे है कि कारोबार में संलिप्त लोगों को चिन्हित कर कानूनी कार्रवाई करे। अफीम विनष्ट कार्यक्रम में पुलिस ड्रोन, ट्रैक्टर व कटिंग मशीन का उपयोग कर रही है। इस सन्देर्भ मे बरही डीएसपी ने कहा कि अफीम की खेती करने वाले लोगों को चिन्हित कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। जब तक चौपारण अफ...