फरीदाबाद, फरवरी 4 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। गुरुग्राम के बादशाहपुर से आ रही बिजली लाइन के सर्किट में फाल्ट आने से तीन बिजलीघरों में बिजली आपूर्ति ठप हो गई है। इससे करीब 30 इलाकों में छह घंटे बिजली आपूर्ति ठप रही है। मंगलवार सुबह करीब 10:00 बजे बिजली आपूर्ति बहाल हो सकी। 220केवी के पाली बिजलीघर में गुरुग्राम के बादशाहपुर से बिजली लाइन आ रही है। इस लाइन का सर्किट पाली बिजलीघर में बना हुआ है। मंगलवार तड़के करीब 4:30 बजे सर्किट में फाल्ट आ गया था। इस वजह से पाली बिजलीघर, 66केवी एफसीआई बिजलीघर और 66केवी एनआईटी-तीन बिजलीघर से सैनिक कॉलोनी, एनआईटी-तीन, एसजीएम नगर, डबुआ कॉलोनी, पर्वतीय कॉलोनी, एनआईटी-दो, नंगला एंक्लेव, सरूरपुर, बाजड़ी, बड़खल सहित करीब 30 इलाकों में बिजली आपूर्ति ठप हो गई। करीब 6:20 पर बिजली आपूर्ति बहाल हो गई। लेकिन, 7:00 बजे प...