लातेहार, अप्रैल 15 -- बेतला, प्रतिनिधि । सरकार द्वारा लैम्पस में धान अधिप्राप्ति की तिथि 30 अप्रैल तक बढ़ाए जाने के बाद किसानों ने सरकारी दर पर धान बेचने के लिए सिर्फ मेसेज किया है।लैम्पस में धान बेचने के लिए अबतक किसी किसान ने नहीं लाया है। इसकी जानकारी देते बेतला लैम्पस अध्यक्ष सत्यनारायण सिंह ने मेसेज के मुताबिक करीब आधा दर्जन किसानों से 500 क्विंटल धान की खरीदारी और किए जाने की संभावना जताई। वहीं अध्यक्ष सिंह ने सरकारी स्तर से लैम्पस में गत 31 मार्च को धान की खरीदारी बंद कर दिए जाने से अधिकांश किसानों द्वारा पेशेवर कारोबारियों के पास धान की बिक्री कर दिए जाने बात बताई।साथ ही बेतला लैम्पस में विभिन्न किसानों अबतक खरीदे गए कुल तीन हजार तेरह क्विंटल धान को चियांकी (पलामू) के आरडीएस मिलर मिल में भेज दिए जाने की जानकारी दी। वहीं धान की खरी...