चित्रकूट, अप्रैल 20 -- चित्रकूट। संवाददाता ग्रामोद्योग अधिकारी राजेन्द्र कुमार ने बताया कि खादी ग्रामोद्योग पुरस्कार योजना के तहत खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड से मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना संचालित है। इसी तरह खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग से संचालित प्रशिक्षण योजना के तहत विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षण प्राप्त उद्यमी व इकाइयों के उत्साहवर्धन को पुरस्कार से सम्मानित किया जाना है। इसके लिए आगामी 30 अप्रैल तक उनके कार्यालय में आवेदन दिए जा सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...