रामगढ़, अप्रैल 29 -- दुलमी, निज प्रतिनिधि। दुलमी प्रखंड सभागार में मंगलवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में पंचायत सचिव व रोजगार सेवकों की एक आवश्यक बैठक हुई। इस दौरान बीडीओ अमित मिश्रा ने पंचायत सचिवों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी हाल में 30 अप्रैल तक पीएम आवास प्लस सर्वे का काम पूरा कर लेना है। जो भी पंचायत में पीएम आवास प्लस सर्वे का काम पूरा नहीं होता है, उस पंचायत के पंचायत सचिव कारवाई की जाएगी। ग्रामीण इलाकों में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत स्थायी प्रतीक्षा सूची में छूट गए पात्र परिवारों का सर्वे तेजी से किया जा रहा है। यह सर्वे पंचायतों में पंचायत सचिव, रोजगार सेवक व आवास मित्र के अतिरिक्त अन्य कर्मियों के माध्यम से सरकार पूरा करा रही है। इधर मुख्यमंत्री अबुआ आवास योजना के तहत बन रहे मकानों...