कन्नौज, अप्रैल 29 -- कन्नौज। कान्यकुब्ज साथी संस्था के तत्वाधान में भगवान परशुराम जन्मोत्सव एवं तीसरा सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम के अध्यक्ष सचिन शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 30 अप्रैल दिन बुधवार को सामूहिक के यज्ञोपवीत संस्कार कार्यक्रम मोहल्ला शेखाना स्थित बाबा कालेश्वर नाथ मंदिर में संस्था के द्वारा संपन्न कराया जाएगा। इसके अलावा भगवान परशुराम जन्मोत्सव भी बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा। उन्होंने सभी भक्तजनों का आवाहन करते हुए कहा कि सभी लोग कार्यक्रम में उपस्थित होकर भगवान परशुराम का आशीर्वाद प्राप्त करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...