प्रयागराज, अप्रैल 26 -- प्रयागराज। प्रचंड गर्मी में अस्पतालों में पानी और शेड की व्यवस्था करने का निर्देश जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ ने सभी अस्पताल संचालकों को दिया है। शुक्रवार को डीएम ने अस्पताल संचालकों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने 28 अप्रैल तक सभी प्रबंध करने के निर्देश दिए हैं। शनिवार को जिलाधिकारी की ओर से सभी को पत्र भेजा जा रहा है कि वो 30 को औचक निरीक्षण करेंगे। अगर कहीं लापरवाही मिली तो सीधे कार्रवाई की जाएगी। डीएम ने अस्पताल संचालकों से कहा कि मौसम बहुत गर्म हो गया है। अस्पताल सरकारी हों या प्राइवेट, अपने यहां पेयजल और शेड का प्रबंध करें। ताकि आने वाले मरीजों और तीमारदारों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। 28 अप्रैल के बाद वो खुद औचक निरीक्षण करेंगे। व्यवस्था दुरुस्त न होने पर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...