लखीमपुरखीरी, मई 17 -- लखीमपुर। अपने मनचाने स्कूलों में तबादला का विकल्प देने वाले स्कूलों में तबादला होना जिले के 30 अनुदेशकों की गले की हड्डी बन गया है। अनुदेशक अब तबादला लेना नहीं चाह रहे हैं। वह जिस स्कूल में तैनात हैं उसी स्कूल में रहना चाहते हैं। वहीं तबादला होने के बाद विभाग ने नए स्कूल में तुरंत ज्वाइन करने का निर्देश दिया है। विभाग ने अब आदेश जारी कर दिया है कि अगर तबादला वाले स्कूल में ज्वाइन नहीं किया तो उनका रिनवील नहीं किया जाएगा। इससे वह सेवा से बाहर हो सकते हैं। तबादला के लिए जिले के 137 अनुदेशकों ने आवेदन किया। अनुदेशकों से तबादला के लिए विकल्प मांगे गए। सभी ने पांच-पांच स्कूलों का विकल्प दिया। इन अनुदेशकों का तबादला इनके दिए गए विकल्प के स्कूलों में कर दिया गया। बताया जाता है कि इनमें से 107 अनुदेशकों ने अपने तबादला वाले स...