श्रावस्ती, अगस्त 19 -- इकौना,संवाददाता। इकौना तहसील अधिवक्ता संघ की कार्यकारिणी के वार्षिक चुनाव के लिए नामांकन 30 अगस्त को होगा। मंगलवार को अधिवक्ताओं ने विभिन्न पदों के लिए नामांकन किया। इकौना अधिवक्ता संघ कार्यालय में एल्डर कमेटी अध्यक्ष एडवोकेट बृजेंन्द्र बहादुर श्रीवास्तव व सदस्य ओमप्रकाश पांडेय, शीतला प्रसाद शर्मा, गंगाबख्श सिंह, उदय राज त्रिपाठी की देखरेख में नामांकन की प्रक्रिया शुरू की गई। जिसमें अधिवक्ता संघ अध्यक्ष, महामंत्री, मध्य उपाध्यक्ष, संयुक्त मंत्री कोषाध्यक्ष पद पर निर्धारित पदों से अधिक नामांकन किए जाने से चुनावी प्रक्रिया शुरू हो गई। एल्डर कमेटी अध्यक्ष एडवोकेट बृजेंद्र बहादुर श्रीवास्तव ने बताया कि नाम वापसी 21 तारीख व मतदान 30 अगस्त को तीन बजे तक किया जाएगा। इसके उपरांत पांच बजे तक परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। उन्हो...