सीतामढ़ी, अगस्त 29 -- बाजपट्टी। पूर्व मंत्री डॉ. रंजु गीता ने 30 अगस्त को स्थानीय हाई स्कूल के मैदान में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में एनडीए कार्यकर्ताओ, तमाम शुभचिंतक सहित आम आवाम से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने का आह्वान किया है। यहां आयोजित पीसी में उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष राज्यसभा सांसद संजय झा, केंद्रीय मंत्री राजभूषण सिंह निषाद, शिक्षा मंत्री सुनील कुमार व मंत्री नीरज कुमार बबलू, लोजपा के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. शहनबाज अहमद कैफी, विधायक ज्योति मांझी, रालोमो के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव माधव आनंद शामिल होंगे। सीएम नीतीश कुमार के प्रति कृतज्ञता प्रकट करते हुए पूर्व मंत्री ने कहा कि यदि पंचायत चुनाव में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण नही मिलता तो वे आज यहां नही होती। ...