गाजीपुर, अगस्त 24 -- जखनिया। उत्तर प्रदेश खेत मजदूर यूनियन जखनिया की ओर से डोरा गांव के भूमिहीनों की एक बैठक सरकारी हॉस्पिटल परिसर, बजरंगबली मंदिर पर हुई। बैठक की अध्यक्षता सीरी बनवासी ने की, जिसमें सैकड़ों महिला, पुरुष व नौजवानों ने हिस्सा लिया। बैठक में मनरेगा, राशन, आवास, श्रम कार्ड, शौचालय, जॉब कार्ड, आयुष्मान कार्ड और पेंशन जैसी योजनाओं पर विस्तृत चर्चा हुई। वक्ताओं ने आरोप लगाया कि पात्रों को योजनाओं से वंचित कर दिया गया है और अपात्रों को लाभ दिया जा रहा है। इसको लेकर एक 11 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया, जिसकी अध्यक्ष अनीता देवी और मंत्री सोनू कुमार बनाए गए। यह कमेटी हर महीने बैठक कर आंदोलन की रूपरेखा तय करेगी। यूनियन के नेता बीबी सिंह और जिला मंत्री देवेंद्र कुमार गौतम ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकारें गरीबों, मजदूरों व महिलाओं के ...