मोतिहारी, अक्टूबर 29 -- मोतिहारी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मतदान दल के पदाधिकारियों के द्वितीय चरण का प्रशिक्षण 30 अक्टूबर से प्रारंभ होगा जो 5 नवंबर तक चलेगा। इसकी पूरी तैयारी कर ली गई है। प्रशिक्षण सीएस डीएवी पब्लिक स्कूल बनकट,मोतीहारी में दी जाएगी। द्वितीय चरण का प्रशिक्षण विधानसभा वार दी जाएगी। प्रशिक्षण दो पालियों में दी जाएगी। प्रथम पाली 10:00 बजे पूर्वाह्न से 1:00 बजे अपराह्न तक चलेगी व द्वितीय पाली 2:00 बजे पूर्वाह्न से 5:00 बजे अपराह्न तक चलेगी। 30 अक्टूबर को रक्सौल व सुगौली के पोलिंग पार्टी का प्रशिक्षण: विधानसभा वार प्रशिक्षण के बारे में बताया गया कि 30 अक्टूबर को 10-रक्सौल के सभी पोलिंग पर्सनल्स का प्रशिक्षण प्रथम पाली में व उसी दिन द्वितीय पाली में 11- सुगौली विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के सभी पोलिंग पार्टी का प्रशिक्षण दिया जाएग...