नई दिल्ली, अक्टूबर 28 -- Masik Durga Ashtami 2025 Upay: हर महीने मासिक दुर्गाष्टमी मनाई जाती है। इस महीने की मासिक दुर्गाष्टमी 30 अक्टूबर के दिन पड़ रही है। हिंदू पंचांग के अनुसार, कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि 30 अक्टूबर 2025 को बृहस्पतिवार के दिन पड़ रही है। मासिक दुर्गाष्टमी के दिन विधि-विधान के साथ मां दुर्गा देवी की पूजा की जाती है। इस दिन देवी दुर्गी की श्रद्धा के साथ पूजा करने और श्री दुर्गा चालीसा का पाठ करने से घर में सुख-समृद्धि का वास बना रहा रहते है।30 अक्टूबर को मासिक दुर्गाष्टमी पर करें ये उपाय, मां दुर्गा की कृपा से बढ़ेगी सुख-समृद्धि नमो नमो दुर्गे सुख करनी।नमो नमो दुर्गे दुःख हरनी॥ निरंकार है ज्योति तुम्हारी। तिहूं लोक फैली उजियारी॥ शशि ललाट मुख महा विशाला।नेत्र लाल भृकुटि विकराला॥ रूप मातु को अधिक सुहावे।दरश करत ...