अयोध्या, सितम्बर 3 -- अयोध्या, संवाददाता। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के 30वें दीक्षांत समारोह की तिथि में बदलाव कर दिया गया है। आगामी पांच अक्तूबर को आयोजित दीक्षांत समारोह अब 13 अक्तूबर को प्रस्तावित किया गया है। दीक्षांत समारोह की तैयारी को लेकर मंगलवार को कुलपति डॉ. बिजेन्द्र सिंह ने कौटिल्य प्रशासनिक सभागार में संयोजकों संग समीक्षा बैठक की। इसमें विवि के नए शैक्षिक सत्र के विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश की स्थिति एवं शैक्षिक गतिविधियों की फीडबैक लिया। उन्होंने दीक्षांत समारोह के साथ नैक मूल्यांकन की तैयारी पर फोकस देने के निर्देश दिए। अवध विवि के कुलपति की सहमति से दीक्षांत समारोह की प्रस्तावित तिथि को आगे बढ़ाने के लिए राजभवन के निर्देश पर नई तिथि प्रस्तावित की गई। कुलपति ने संयोजकों को निर्देश दिया कि समयबद्व दीक्षांत की ...