एटा, जून 30 -- ईशन नदी बचाओ अभियान में सोमवार सुबह सात से नौ बजे अरथरा पुल के नाम श्रमदान किया गया। श्रमदान में अरथरा पुल के पास बिजोरी, बाबसा, नावली, पलिया, सुन्ना सिहोरी एवं अन्य जगह के लोगों ने सहभागिता की। श्रमदान में कुछ शहर के लोग भी पहुंचे। इन्होंने अपने सुझाव देकर एवं फावड़ा चलाकर सहयोग किया। फावड़े के सहयोग से श्रमदान कर रहे साथियों ने पतेल को जड़ से उखाड़कर फेंक दिया। नदी बचाओ अभियान एवं अखिल भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल संघर्षी ने सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुए श्रमदान कर रहे लोगों से कहा कि जो लोग समाज में निस्वार्थ भाव से अगली पीढ़ियों के जीवन को बचाने के लिए कार्य कर रहे हैं। उनके बीच पहुंचकर जो भी क्षमता हो उसके अनुसार दान करना चाहिए है सही मायने में यही सच्चा दान है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...