कोडरमा, नवम्बर 29 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। विवेकानंद ऑडिटोरियम, डीवीसी डीएसटीपीएस में 26 से 28 नवंबर 2025 तक आयोजित 30वीं ऑल वैली ब्रिज प्रतियोगिता (2025-26) सफलतापूर्वक संपन्न हुई। इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता में डीवीसी की विभिन्न परियोजनाओं की पाँच टीमों डीएसटीपीएस, आरटीपीएस, केटीपीएस, हजारीबाग और डीवीसी मुख्यालय की महिला टीम ने उत्साह और प्रतिस्पर्धात्मक भावना के साथ भाग लिया। मुख्य टीम मुकाबले में डीएसटीपीएस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चैंपियन का खिताब अपने नाम किया। वहीं आरटीपीएस उपविजेता और केटीपीएस टीम तीसरे स्थान पर रही। समापन समारोह में डीवीसी डीटीपीएस के सीजीएम एवं प्रोजेक्ट हेड सुकुमार साहा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। समारोह की गरिमा को बढ़ाते हुए ओलंपियन, अर्जुन अवार्डी एवं प्रतिष्ठित शूटर कैप्टन भगिरथ सामई (वीएसएम, रिटा...