मैनपुरी, दिसम्बर 29 -- माध्यमिक शिक्षा परिषद की तैयारियां जोर पकड़ रही हैं। आज मंगलवार को परीक्षा केंद्रों की स्थिति फाइनल हो जाएगी। इस बीच उत्तर पुस्तिकाओं को पहुंचाया जा रहा है। पहली खेप के बाद उत्तरपुस्तिकाओं की दूसरी खेप भी मैनपुरी पहुंच गई। दूसरी खेप में तीन लाख से अधिक कापियां पहुंची है। एक लाख 45 हजार कापियां पहले ही मैनपुरी में प्राप्त हो चुकी हैं। जनपद में 58644 परीक्षार्थी इस बार हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा देंगे। 18 फरवरी 2026 से बोर्ड की परीक्षाएं शुरू होनी हैं। इसके लिए तैयारियां की जा रही हैं। परीक्षा केंद्रों का निर्धारण हो गया है। जिले में 93 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा होगी। हालांकि ऑनलाइन आपत्ति का निस्तारण कर आज सोमवार को परीक्षा केंद्रों और छात्रों के परीक्षा केंद्रों पर अटैचमेंट की फाइनल स्थिति साफ होगी। उधर बोर...