गाजीपुर, मई 23 -- गाजीपुर, संवाददाता। जनपद के आठ राजकीय विद्यालयों के दिन बहुरने वाले हैं। इन विद्यालयों में तीन करोड़ 88 लाख रुपये खर्च कर मल्टी परपज हाल बनाया जाएगा। इसके लिए शासन से स्वीकृति मिल गई है। अब माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से आठ राजकीय विद्यालयों का चयन करने के लिए कवायद शुरू कर दिया गया है। इसमें उन्हीं विद्यालयों को शामिल किया जाएगा, जिस विद्यालयों के परिसर में स्थान होगा। जिला विद्यालय निरीक्षक भाष्कर मिश्रा ने बताया कि प्रोजेक्ट अलंकार के तहत माध्यमिक विद्यालयों का कायाकल्प किया जा रहा है। अब गाजीपुर के आठ राजकीय विद्यालय में बहुउद्देश्यीय सभागार के लिए 48.50 लाख रुपये प्रति विद्यालय की धनराशि मंजूर की गई है। इसमें 24.25 लाख रुपये हर विद्यालय को आवंटित भी कर दिए गए हैं। जल्द ही इन विद्यालयों में कार्यदायी संस्था कार्य भी ...