औरंगाबाद, अगस्त 9 -- औरंगाबाद, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। लघु सिंचाई विभाग के द्वारा हर खेत को सिंचाई का पानी योजना के तहत मदनपुर प्रखंड के डुमरिया आहर, पईन का निर्माण कराया गया है। तीन करोड़ 86 लाख रुपए की लागत से इस योजना को पूर्ण किया गया है। इस परियोजना के क्रियान्वयन से अजनिया, डुमरिया एवं आस-पास के कई गांवों के किसानों को सिंचाई सुविधा उपलब्ध हो रही है। औरंगाबाद के डीएम श्रीकांत शास्त्री ने शनिवार को उक्त स्थल का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने इस योजना के पूर्ण होने से कृषि उत्पादन में उल्लेखनीय वृद्धि की संभावना जताई है। योजना के तहत निर्मित सिंचाई व्यवस्था से रबी, खरीफ फसलों को सिंचाई उपलब्ध कराना संभव होगा। डीएम ने निरीक्षण के दौरान स्थानीय ग्रामीणों से संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं एवं आवश्यकताओं की जानकारी ली। उन्होंने भरोसा दिलाया ...