उन्नाव, मई 4 -- उन्नाव। एनआरएलएम में 3.85 करोड़ के घोटाले के आरोप में दोषी डीडीओ का प्रमोशन करके मुख्यालय अटैच किया गया है। कार्यालय आयुक्त ग्राम्य विकास में संबद्ध किए जाने की सूचना देकर शासन ने तत्काल प्रभाव से संबद्धीकरण कार्यालय में तैनाती लिए जाने के निर्देश दिए हैं। 3.85 करोड़ों की गड़बडी में दोषी पाए जाने के बाद डीडीओ व एनआरएलएम डीएमएम पर एफआइआर कराने की तैयारी जिले में अमल में है। सीडीओ के निर्देश के बावजूद एफआईआर नहीं हुई है। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजना (एनआरएलएम) में वित्तीय वर्ष 2023-24 में अभियान चलाकर गरीब परिवारों की महिलाओं को स्वयं सहायता समूहों से जोड़ने, नए समूह गठित करने व महिलाओं को उनकी रुचि और योग्यता के आधार पर प्रशिक्षण देने की योजना थी। इसके लिए 18 अप्रैल 2023 से 30 जून 2023 तक जिले में अभियान चलाने के आदेश द...