अररिया, नवम्बर 3 -- 2020-21 में ग्रामीण कार्य विभाग की ओर से हुआ था पुल का निर्माण प्राथमिक जांच में पुल के तकनीकी रूप से कमजोर होने के मिले हैं संकेत: कार्यपालक अभियंता फारबिसगंज, निज संवाददाता। अररिया जिले के फारबिसगंज प्रखंड स्थित खवासपुर-कौआचार मार्ग पर केवलासी गांव के पास परमान नदी पर बना पुल सोमवार की दोपहर अचानक बीचोबीच धंस गया। हालांकि इससे तत्काल कोई हादसा नहीं हुआ। लेकिन पुल धंसने की खबर से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। करीब 3.80 करोड़ की लागत से निर्मित यह 220 मीटर लंबा और पांच स्पैन वाला बताया गया है। वर्ष 2020-21 में ग्रामीण कार्य विभाग की ओर से मैसर्स कोसी कंस्ट्रक्शन द्वारा बनाया गया था। पुल के बीच का हिस्सा पूरी तरह धंस जाने से अब इस मार्ग पर बाइक सहित अन्य बड़े वाहनों आवागमन पूरी तरह ठप हो गया है। केवल लोग पैदल चल रहे हैं। ल...