लखीमपुरखीरी, अप्रैल 15 -- नगर पालिका परिषद शहर की बुनियादी सुविधाओं को मजबूत करने के लिए जल्द ही कई विकास कार्य करवाएंगी। कुल 3.8 करोड़ रुपये की लागत से शहर के कई हिस्सों में नाली निर्माण, मिट्टी भराव, सीसी सड़क निर्माण और एलईडी स्ट्रीट लाइट लगाने का कार्य जल्द शुरू किया जाएगा। इन कार्यों के माध्यम से न सिर्फ जलभराव की समस्या से राहत मिलेगी बल्कि यातायात व्यवस्था और रात्रिकालीन सुरक्षा भी बेहतर होगी। प्रस्ताव पास होते ही शहर के कई इलाकों में सुधार कार्य शुरू होगा। बताते चले नगर पालिका ने शहर के इलाकों में विकास के लिए कई योजनाएं तैयार की है जिसमें पहले चरण में शहर में 3.8 करोड़ की लागत से विकास कार्य शुरू किए जाएंगे। जल्द ही नगर पालिका कई मोहल्ले में सड़क, नाली, एलईडी स्ट्रीट लाइट से शहर के इलाकों की सूरत में सुधार लाएगी। प्रस्तावित कार्य...