गोपालगंज, दिसम्बर 16 -- जिले में मंगलवार को पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत उपविकास आयुक्त निशांत विवेक ने शिशुओं को पोलियो की खुराक पिलाकर की। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि शून्य से पांच वर्ष तक के सभी बच्चों को अनिवार्य रूप से पोलियो की दवा पिलाएं। ताकि जिले को पोलियोमुक्त बनाए रखा जा सके। इस अभियान के तहत जिले में 0 से 5 वर्ष आयु वर्ग के कुल 3 लाख 73 हजार 473 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। अभियान को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा व्यापक तैयारियां की गई हैं। इसके अंतर्गत जिले के 4 लाख 43 हजार 358 घरों तक पहुंचने का लक्ष्य रखा गया है। घर-घर जाकर दवा पिलाने के लिए डोर-टू-डोर टीमें गठित की गई हैं। इसके अलावा रेलवे स्टेशन, बस अड्डा, बाजार तथा अन्य भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर ट्रांजिट टीम...