लखीमपुरखीरी, सितम्बर 11 -- राशन कार्ड में दर्ज सभी यूनिट (सदस्यों) की ई-केवाईसी का अभियान पिछले करीब छह महीने से चल रहा है। कार्ड धारकों को लगातार जागरूक किया गया कि सभी यूनिटों की ई-केवाईसी करा लें जिससे उनको राशन मिलता रहे। 31 अगस्त तक अन्तिम मौका दिया गया। इसके बाद भी राशन कार्डों में दर्ज 3.70 लाख यूनिट की ई-केवाईसी नहीं कराई गई। इस पर कार्रवाई करते हुए ई-केवाईसी न कराने वाली 3.70 लाख यूनिटों को राशन कार्डों से निरस्त कर दिया गया है। अब इनको राशन नहीं मिलेगा। राशन कार्ड में दर्ज सभी सदस्यों की ई-केवाईसी कराने का अभियान छह महीने चल रहा है। कोटेदार कार्ड धारकों से लगातार सभी सदस्यों की ई-केवाईसी कराने को कहते रहे। विभाग भी जागरूकता कार्यक्रम चलाता रहा। जिला पूर्ति अधिकारी अंजनी कुमार ने बताया कि जिले में करीब 31 लाख यूनिट राशन कार्ड में...