सीतामढ़ी, अगस्त 11 -- सीतामढ़ी। मुख्यमंत्री सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के तहत माह जुलाई 2025 की पेंशन राशि शनिवार को जिले के पेंशनधारियों के बैंक खातों में डीबीटी के माध्यम से अंतरित की गई। जिले के कुल 3,69,041 पेंशनधारियों को इस बार 41 करोड़ 41 लाख 61 हजार 800 रुपये का भुगतान किया गया। इस अवसर पर पूरे जिले में कार्यक्रमों का आयोजन हुआ, इसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संबोधन सीधा प्रसारण भी किया गया। बड़ी संख्या में पेंशनधारियों ने इस ऐतिहासिक अवसर के साक्षी बने। मुख्य जिलास्तरीय कार्यक्रम कलेक्ट्रेट स्थित परिचर्चा भवन में आयोजित की गई। अध्यक्षता डीएम रिची पांडेय ने की। साथ ही जिले के सभी प्रखंड मुख्यालय, नगर निकाय, पंचायत और राजस्व ग्राम सहित कुल 805 स्थलों पर भी कार्यक्रम आयोजित किए गए। डीएम ने उपस्थित पेंशनधारियों को संबोधित करते ह...