मऊ, फरवरी 1 -- मऊ। जनपद के दो धार्मिक पौराणिक-सांस्कृतिक धरोहरों को संवारा जाएगा। दोनों स्थलों सौंदर्यीकरण के लिए 3.66 रुपये का बजट जारी किया गया है, जिससे मऊ नगर पालिका क्षेत्र स्थित श्रीराम मंदिर और मधुबन नगर पंचायत के जटाधारी शिव मंदिर में कार्य होगा। निदेशक नगर निकाय के पत्र जारी करने के बाद इनमें अवस्थापना कार्यों और इनके जीर्णोद्धार की तैयारियां तेज कर दी गई हैं। प्रदेश सरकार के वंदन योजना के तहत जनपद के धार्मिक, सांस्कृतिक और ऐतिहासिक स्थलों के सुंदरीकरण के लिए प्रस्ताव मांगे गए थे, जिसके बाद जिला प्रशासन की तरफ से कई धार्मिक स्थलों के सुंदरीकरण के लिए प्रस्ताव बनाकर भेजा गया था, जिसके तहत शासन से मऊ नगर पालिका क्षेत्र के श्रीराम मंदिर रामघाट और मधुबन नगर पंचायत के शिवपुर पांती स्थित जटाधारी शिव मंदिर अवस्थापना सुविधाओं से संबंधित ...