बलिया, अगस्त 2 -- बलिया, संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वाराणसी के बनौली सेवापुरी में शनिवार को आयोजित किसान उत्सव कार्यक्रम का लाइव प्रसारण कृषि विज्ञान केंद्र सोहांव के साथ ही सभी ब्लॉकों, पंचायत भवनों, एफपीओ, पैक्स के साथ मंडी समितियों पर दिखाया गया। केवीके सोहांव में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष संजय मिश्र ने फीता काटकर किया। प्रधानमंत्री द्वारा किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त किसानों के खाते में भेजते देख किसानों के चेहरे खिल उठे। कृषि विभाग के आंकड़ों के अनुसार जिले के तीन लाख 65 हजार 424 किसानों खाते में दो-दो हजार की धनराशि पहुंच गई है। मुख्य अतिथि ने कहा कि यह धनराशि खरीफ सीजन में किसानों के लिए बेहद उपयोगी होगी। उन्होंने केवीके परिसर में पौधरोपण किया। वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. संजीत कुमार ने किस...