अंबेडकर नगर, जुलाई 15 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। अकबरपुर बसखारी मार्ग से बसपा कार्यालय के सामने कलेक्ट्रेट तक की 900 मीटर सड़क सात मीटर चौड़ी होगी। इसके लिए पीडब्ल्यूडी के प्रस्ताव पर शासन ने 3.62 करोड़ रुपए की स्वीकृति प्रदान की है। अधिकारियों का कहना है बारिश के समाप्त होते ही चौड़ीकरण का कार्य शुरू कराया जाएगा। बसखारी रोड से कचहरी तक लोगों की आवागमन बढ़ने से सड़क हमेशा जाम से कराहती रहती है। इसी सड़क पर भाजपा का जिला कार्यालय भी है। जहां पर हमेशा तमाम गाड़ियां खड़ी रहती हैं। जिससे जाम लगता है। इसी मार्ग पर एक कॉम्प्लेक्स भी बनाया गया है इसमें तमाम दुकानें संचालित हो रही हैं। यहां पर भी ग्राहकों की आवाजाही के चलते जाम की स्थिति उत्पन्न रहती है। इसके अलावा कचहरी, तहसील, कलेक्ट्रेट, जिला पंचायत और अन्य सरकारी दफ्तर होने के कारण लोगों की भ...