प्रयागराज, अक्टूबर 12 -- प्रयागराज, मुख्य संवाददाता। पीसीएस और एसीएफ/आरएफओ 2025 की प्रारंभिक परीक्षा आधे से अधिक अभ्यर्थियों ने छोड़ दी। रविवार को सूबे के सभी 75 जिलों के 1435 केंद्रों पर हुई प्रारंभिक परीक्षा के लिए पंजीकृत 6,26,387 अभ्यर्थियों में से 42.50 प्रतिशत (लगभग 2,65,364 अभ्यर्थी) ही उपस्थित रहे। वहीं 3,61,023 (57.50 फीसदी) अभ्यर्थी गैरहाजिर रहे। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की सबसे प्रतिष्ठित पीसीएस की प्रारंभिक परीक्षा में यह लगातार दूसरा मौका है जब उपस्थिति 45 प्रतिशत से भी कम है। इससे पहले 22 दिसंबर 2024 को आयोजित पीसीएस 2024 की प्रारंभिक परीक्षा में भी पंजीकृत 576154 अभ्यर्थियों में से 241212 (41.89%) ही उपस्थित थे। माना जा रहा है कि पिछले साल 11 फरवरी को आरओ/एआरओ 2023 की प्रारंभिक परीक्षा का पेपरलीक होने के बाद आयोग की ओर से...