महाराजगंज, जुलाई 11 -- महराजगंज, वरिष्ठ संवाददाता। जिले में बाल स्वास्थ्य पोषण माह की शुरुआत हो गई। इसके तहत नौ अगस्त तक 3.60 लाख बच्चों को विटामिन ए की दवा पिलाने का लक्ष्य है। एक माह के इस अभियान में नियमित टीकाकरण सत्र स्थल पर ही बच्चों को विटामिन ए की दवा पिलाई जाएगी। सीएमओ डॉ. श्रीकांत शुक्ला ने बताया कि नौ माह से पांच साल तक के बच्चों को कुल नौ बार विटामिन ए की खुराक लेना अनिवार्य है। इसकी पहली खुराक नौ से बारह माह की उम्र में एमआर टीके के प्रथम डोज के साथ आधा चम्मच दी जाती है। दूसरी खुराक सोलह से चौबीस माह की उम्र के बीच एक पूरा चम्मच एमआर टीके के दूसरी डोज के साथ दी जाती है । साथ ही दो वर्ष से पांच वर्ष की उम्र तक के बच्चों को हर छह माह पर पूरा चम्मच दवा पिलाना अनिवार्य है। बताया कि विटामिन ए की खुराक बच्चों को कुपोषण, मिजल्स, डाय...