महाराजगंज, नवम्बर 15 -- महराजगंज, निज संवाददाता। नौतनवा विधानसभा क्षेत्र की दो प्रमुख सड़कों के निर्माण के लिए शासन ने 3.60 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान कर दी है। विधायक ऋषि त्रिपाठी के पहल पर मंजूरी मिलने से क्षेत्रीय लोगों ने खुशी का इजहार किया। लोक निर्माण विभाग ने स्वीकृति मिलते ही दोनों सड़कों के लिए टेंडर निकालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों ने 1.5 किमी लंबी नंदा चौराहा-अफडौरवा-मालीपुर-मदरहा-ककटही मार्ग की स्वीकृति मिलने के बाद शुक्रवार को ईटहिया चौराहे पर कार्यक्रम आयोजित कर विधायक ऋषि त्रिपाठी का आभार व्यक्त किया। विधायक ने कहा कि वह नौतनवा विधानसभा के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं। जहां भी विकास कार्यों की आवश्यकता महसूस होगी, उसे प्राथमिकता के आधार पर पूरा कराया जाएगा। पीडब्ल्यूडी निर्माण खंड के सहायक अभियंता र...