प्रयागराज, फरवरी 23 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। महाकुंभ के अंतिम स्नान पर्व महाशिवरात्रि के नजदीक आते ही संगमनगरी में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। रेलवे प्रशासन देशभर से तीर्थयात्रियों को प्रयागराज पहुंचाने के लिए लगातार स्पेशल और रूटीन ट्रेनों का संचालन कर रहा है। शनिवार की देर शाम तक 201 ट्रेनों का संचालन किया जा चुका था, लेकिन ट्रेनों में भीड़ इस कदर बढ़ गई कि यात्रियों को सफर के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। स्टेशन पर अफरा-तफरी, सुरक्षा बल मुस्तैद प्रयागराज जंक्शन पर यात्रियों की बढ़ती संख्या के कारण स्थिति चुनौतीपूर्ण हो गई। शनिवार सुबह प्लेटफार्म नंबर 7-8 पर खड़ी एक स्पेशल ट्रेन में चढ़ने के दौरान महिलाओं के बीच धक्का-मुक्की और हल्की झड़प की स्थिति बन गई। आरपीएफ की महिला विंग ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को शांत किया। इसी तरह...