भदोही, नवम्बर 18 -- भदोही, संवाददाता। शहर के फत्त्तूपुर में तीन करोड़ 58 लाख रुपये की लागत से बन रहा कल्याण मंडप का मंगलवार को ईओ धर्मराज सिंह ने निरीक्षण किया। बचे हुए कार्यों को पूरा कराने का आदेश संबंधित अधिकारियों को दिया। ईओ ने बताया कि सरकार ने गरीबों की मदद को नगर पालिका परिषद में कल्याण मंडप का निर्माण कराने के लिए तीन करोड़ 58 लाख रुपये दिया है। नगर पालिका परिषद के वार्ड नंबर नौ जलालपुर उत्तरी के फत्तूपुर मोहल्ले में दो मंजिला कल्याण मंडप बन रहा है। उक्त निर्माण मुख्यमंत्री सृजन योजना के तहत कराया जा रहा है। बिजली पावर हाउस के पास निर्माण होने से वहां पर पार्किंग के लिए भी पर्याप्त स्थान है। दो मंजिला कल्याण मंडप का कार्य अंतिम दौर में चल रहा है। इसे जल्द ही जनता को समर्पित कर दिया जाएगा। कार्यदाई संस्था को बचे हुए कार्यों को जल्...