बहराइच, अगस्त 30 -- बहराइच,संवाददाता। प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत मिशन को धरातल पर साकार कर रैकिंग सुधारने की बड़ी पहल नगर पालिका परिषद ने शुरू की है। वार्डों बिखरे पड़े कूड़े-कचरे को दूर करने व लोगों को इससे होने वाली बीमारियों संग उनके स्थाई समाधान की तरकीब सुझाया जा रहा है। इसके लिए नगर पालिका की टीम भोर वार्डों में दस्तक दे रही है। लोगों को निर्धारित कचरने को कर्मियों को देने का संकल्प दिला रहे हैं। ताकि शहर की स्वच्छता बेहतर हो सके। शहर की आबादी लगातार बढ़ रही है। आबादी बढ़ने के साथ ही स्वच्छता एक बड़ी चुनौती भी बन रही है। हर रोज घरों से निकलने वाले तमाम तरह के कूड़े व कचरे को खाली प्लॉटों में फेंक दे रहे हैं। इससे बेसहारा मवेशी व दूसरे जानवर हर समय मुहं मारते रहते हैं।गंदगी के बीच रहने वाली आबादी भी तमाम तरह के रोगों की जद में आ रही...