नई दिल्ली, अप्रैल 30 -- वाहनों की दुनिया में इलेक्ट्रिक क्रांति तेजी से बढ़ रही है और अब इस रेस में Isuzu ने भी बड़ा कदम उठा लिया है। Isuzu D-मैक्स EV का कॉन्सेप्ट पहले 2025 भारत मोबिलिटी एक्स्पो (2025 Bharat Mobility Expo) में आया था। अब अपने प्रोडक्शन मॉडल के साथ सबके सामने है। यह नई इलेक्ट्रिक पिकअप ट्रक UK के NEC Birmingham में आयोजित कॉमर्शियल व्हीकल शो 2025 (Commercial Vehicle Show 2025) में पेश की गई। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- मारुति की ये कार रही बेस्टसेलिंग प्रीमियम हैचबैक, कीमत मात्र Rs.6.70 लाखडिजाइन में वही दम, अब बिना धुएं के! इसके लुक की तो D-Max EV का बाहरी डिजाइन इसके डीजल मॉडल जैसा ही है। इसमें मस्कुलर बॉडी, दमदार ग्रिल और स्ट्रॉन्ग फिनिश मिलता है। हालांकि, कॉन्सेप्ट मॉडल में नई ग्रिल और LED ...