बिहारशरीफ, अगस्त 6 -- सरमेरा, निज संवाददाता। प्रखंड की ससौर पंचायत के गोवा चक, धर्मपुर, सिंघौल और ससौर गांव के जलनिकासी वाले मार्ग पर अतिक्रमण कर मकान बना लिया गया है। इससे बारिश होने पर पानी नहीं निकल पाता है। इस कारण गांव के पास वाले खेतों में लगी फसल डूब जाती है। नाला नहीं होने से स्थिति काफी भयावह होती जा रही है। इस बार भी जल जमाव से धान की फसल डूबी हुई है। ससौर पंचायत की मुखिया कुमारी प्रेमलता ने ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, सांसद कौशलेंद्र कुमार व विधान परिषद सदस्य रीना यादव को पत्र लिखकर उनसे जलनिकासी की व्यवस्था कराने के लिए तीन करोड़ 48 लाख की योजना की स्वीकृति दिलाने की मांग की है। मुखिया ने पत्र में कहा है कि योजना के क्रियान्वयन होने से ससौर पंचायत के हजारों किसानों को काफी लाभ होगा। साथ ही जलजमाव से स्थाई मुक्ति मिलेगी। ...