लखीमपुरखीरी, सितम्बर 19 -- राशन कार्ड में दर्ज 3.43 लाख यूनिटों (सदस्यों) ने ई-केवाईसी नहीं कराई। इस पर सितम्बर महीने में इनका राशन रोक दिया गया। वहीं शासन ने इनको ई-केवाईसी कराने का एक और मौका दिया है। अगर यह सितम्बर महीने में ई-केवाईसी करा लें तो अक्तूबर महीने में उनको राशन मिल जाएगा। अगर अब भी ईकेवाईसी नहीं कराई तो इनका नाम राशन कार्ड से काट दिया जाएगा। इसके बाद नाम नहीं जुड़ सकेगा। जिला पूर्ति अधिकारी अंजनी कुमार सिंह ने बताया कि राशन कार्ड में दर्ज सभी सदस्यों की ई-केवाईसी जरूरी है। ईकेवाईसी का काम करीब 88.2 प्रतिशत लाभार्थियों का हो चुका है। वहीं मुखिया में 91.44 प्रतिशत राशन कार्ड मुखिया की ईकेवाईसी हो चुकी है। जबकि 343072 यूनिटों की ई-केवाईसी अब तक नहीं हुई है। ई-केवाईसी कराने के लिए लगातार कहा गया। ई-केवाईसी न कराने पर इनका राशन ...