बगहा, अप्रैल 18 -- बेतिया, बेतिया प्रतिनिधि। सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने स्थानीय परिषदन से बगहा 2, मझौलिया और चनपटिया में बनने वाले प्रखंड प्राथमिक सब्जी उत्पादक सहकारी समिति के भवनों का रिमोट से शिलान्यास किया। प्रत्येक प्रखंड स्तरीय भवन का निर्माण 1.14 करोड़ की लागत से किया जाएगा। सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने बताया कि प्रखंड प्राथमिक सब्जी उत्पादक सहकारी समिति में आधारभूत संरचना का निर्माण की जानी है। जिसमें 10 मेट्रिक टन का कोल्ड स्टोरेज, 20 मेट्रिक टन का गोदाम, मार्केट यार्ड, ग्रेडिंग, पैकेजिंग का प्लेटफार्म आदि का निर्माण किया जाएगा। इससे आने वाले दिनों में पूरे बिहार में सब्जी उत्पादक किसानों को फायदा होगा। उन्होंने बताया कि सहकारी बैंकों के माध्यम से रोजगार सृजन किया जाएगा। संयुक्त देयता समूह तथा स्वयं सहायता समूह के संबं...