सोनभद्र, जुलाई 20 -- घोरावल, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय ब्लाक के हिनौती गांव में 3 करोड़ 30 लाख रुपये की लागत से राजकीय इंटर कालेज का निर्माण कराया जाएगा। अभी यहां हाईस्कूल तक की कक्षाएं संचालित होती हैं। भवन निर्माण होने के बाद यहां इंटरमीडिएट की कक्षाएं भी संचालित होने लगेंगी। इससे आसपास के छात्र-छात्राओं को काफी सहूलियत मिलेगी और उन्हें दूर नहीं जाना पडे़गा। रविवार को विद्यालय निर्माण की आधारशिला भी रखी गई। घोरावल के हिनौती गांव में राजकीय हाईस्कूल पहले से स्थापित है। हालांकि यहां हाईस्कूल तक की शिक्षा ग्रहण करने के बाद छात्र-छात्राओं को आगे की शिक्षा के लिए लगभग 15 किलोमीटर दूर घोरावल जाना पड़ता है। इससे छात्राओं को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में क्षेत्र की समस्याओं को देखते हुए घोरावल विधायक डा. अनिल कुमार मौर्य के प...