मैनपुरी, फरवरी 24 -- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 19वीं किश्त किसानों के खातों में पहुंच गई। किसानों के मोबाइल पर 2000 हजार रुपये का मैसेज पहुंचा। मैसेज देखकर किसानों के चेहरों पर मुस्कराहट फैल गई। जिले के 3.28 लाख किसानों के खातों में 19 वीं किश्त पहुंची है। जनपद में 4 लाख से अधिक किसान हैं। केंद्र सरकार किसानों को वर्ष में तीन किश्तों में दो-दो हजार कुल छह हजार रुपये सम्मान निधि के रूप में दे रही है। वर्ष 2019 से इस योजना को शुरू किया गया था। तब से लगातार किसानों को सम्मान निधि दी जा रही है। सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 19 वीं किश्त जारी की। जिले के किसानों के खातों में सम्मान निधि के रूप में 2-2 हजार रुपये पहुंचे। 3.28 लाख किसानों के खातों में 65 करोड़ 60 लाख रुपये की धनराशि पहुंची। धनराशि का मैसेज आते ही किसानों के चेहरो...