आगरा, दिसम्बर 12 -- जनपद में पल्स पोलियो अभियान में तीन लाख 26 हजार शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। स्वास्थ्य विभाग ने पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए 538 टीमें लगाई हैं। सीएमओ डा. राजीव अग्रवाल ने बताया कि 14 दिसंबर को जिले के सभी ब्लाक में पल्स पोलियो अभियान चलाया जाएगा। 15 दिसंबर से टीमें घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाएंगी। शुक्रवार को सीएमओ डा. राजीव अग्रवाल ने बताया कि 14 दिसंबर को सभी ब्लाक में 736 बूथों पर शून्य से पांच वर्ष के बच्चों को पोलियो की खुराकर पिलाकर अभियान का शुभारंभ होगा। 15 से 19 दिसंबर तक स्वास्थ्य विभाग की टीमें घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाएंगी। स्वास्थ्य विभाग की 538 टीमें लगाई गई हैं। जिसमें 457 टीमें, 62 ट्रांजिट टीमें व 19 मोबाइल टीमें बनाई गई हैं। यह टीम...