रामपुर, जून 18 -- दढ़ियाल। एसडीएम कुमार गौरव ने नगर पंचायत दढ़ियाल में टांडा बाजपुर रोड पर मौहल्ला फत्तावाला में 3.25 करोड़ रुपयों से बन रहे सद्भावना कल्याण मंडप के रास्ते का निरीक्षण किया। इस दौरान रास्ते पर बने मकान सड़क की तरफ को बढ़ी होने का अंदेशा है। प्रशासन ने रास्ते के अभिलेख उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए हैं। अगर, नियमानुसार मकान नहीं मिला तो फिर अग्रिम कार्रवाई होगी। मंगलवार को एसडीएम व तहसीलदार के साथ नगर पंचायत की टीम टांडा बाजपुर रोड पर मौहल्ला फत्तावाला में पहुंची। यहां पर सद्भावना कल्याण मंडप को जाने वाले मार्ग पर से बाकी बचे शेष अवैध अतिक्रमण रह रहा है। जिसकी वजह से सड़क भी संकरी हो रही है। एसडीएम कुमार गौरव और तहसीलदार निश्चय कुमार ने मौका का जायजा लेकर जानकारी दी कि नगर में एक नई पुलिस चौकी का निर्माण किया जाएगा। जिसके चलते नग...