सहारनपुर, नवम्बर 18 -- राज्य कर विभाग ने 3.25 करोड़ की टैक्स चोरी के मामले में जनकपुरी थाना में केस दर्ज कराया है। जांच में पता चला कि खुशी ट्रेडर्स नामक फर्म ने फर्जी कारोबार दिखाकर सरकार को करोड़ो रुपये का नुकसान पहुँचाया है। फर्म का पंजीकरण गाजियाबाद निवासी किशन बिस्ट के नाम पर था, लेकिन दो अगस्त 2023 को मौके पर जाकर देखा गया तो फर्म अस्तित्वहीन मिली। विभागीय पोर्टल पर की गई जांच में यह भी पता चला कि फर्म ने असली खरीद-फरोख्त किए बिना सिर्फ कागजों पर बिक्री दिखाकर टैक्स चोरी की। कर विभाग के बृजमोहन गुप्ता ने तहरीर के साथ-साथ संलिप्त अन्य फर्मों की जानकारी भी पुलिस को दी है। फिलहाल किशन बिस्ट के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि इस तरह की फर्जी फर्मों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि सरकारी राजस...