अररिया, नवम्बर 15 -- मामले में दो लोगों को हिरासत में लेकर की जा रही पूछताछ जोगबनी ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि भारत-नेपाल सीमा पर चौकसी के दौरान 56वीं बटालियन एसएसबी ने एक बार फिर बड़ी सफलता हासिल की। जोगबनी बीओपी प्रभारी इंस्पेक्टर चंदन कुमार के नेतृत्व में की गयी वाहन चेकिंग अभियान के दौरान भिखारी जैसे दिख रहे दो व्यक्ति के झोले से 3,23,150 नेपाली रुपये और चार मोबाइल फोन बरामद किया। पकड़े गए युवकों की पहचान सलीम और अरबाज, दोनों निवासी राजोखर के रूप में हुई है। सीमा पर संदिग्ध रूप से घूमते देख एसएसबी टीम ने रोककर जब तलाशी ली तो झोले से भारी मात्रा में नकदी और मोबाईल मिले। राशि और मोबाइल मिलने के बाद एसएसबी टीम ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। राशि कहां से आयी और मोबाइल किसके हैं। इन सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्...