रामपुर, सितम्बर 29 -- शाहबाद-रामपुर-बाजपुर मार्ग के चौड़ीकरण का रास्ता साफ हो गया है। इसके लिए वन विभाग ने पीडब्ल्यूडी को एनओसी जारी कर दी है। मार्ग के चौड़ीकरण में जितने पेड़ काटे जाएंगे, उससे 10 गुना पेड़ वन विभाग की जमीन पर ललितपुर जिले में लगाए जाएंगे। लोक निर्माण विभाग ने इसके लिए 3 करोड़ 17 लाख रुपये वन विभाग को जारी किए हैं। जिनसे ललितपुर की जमीन पर नए पेड़ व पौधे लगाए जाएंगे। शाहबाद-रामपुर-बाजपुर मार्ग के चौड़ीकरण के लिए वर्ष 2023 में हरी झंडी मिली थी। इसके लिए लोक निर्माण विभाग को पहली और दूसरी किस्त के रूप में 45 करोड़ रुपये भी मिले थे। इस मार्ग के चौड़ीकरण की जद में 2290 पेड़ आ रहे थे। जिसके चलते वन विभाग की एनओसी नहीं मिल पा रही थी। वन विभाग से एनओसी न मिलने की वजह से बीते वित्तीय वर्ष 2024-25 में लोक निर्माण विभाग को चौड़ीकरण...