अलीगढ़, नवम्बर 3 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। जनपद में सड़कों की मरम्मत का काम जल्द शुरू होगा। लोक निर्माण विभाग जनपद की सड़कों की मरम्मत को टेंडर जारी कर रहा है। अलीगढ़ राया-मथुरा मार्ग की 3.15 करोड़ रुपये मरम्मत कराई जाएगी। यह सड़क कई स्थानों पर टूटी हुई है। इसको लेकर लोक निर्माण विभाग ने टेंडर जारी कर दिया है। ए श्रेणी के ठेकेदारों को यह कार्य आवंटित किया जाएगा। अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग प्रभात कुमार चौधरी व अधिशासी अभियंता संजीव कुमार पुष्कर निर्माण खंड एक लोक निर्माण विभाग की ओर से अलीगढ़ राया-मथुरा राज्य मार्ग, छतारी अतरौली-कासगंज मार्ग व नानऊ दादों मार्ग की विशेष मरम्मत का कार्य प्रस्तावित किया गया है। 20 नवंबर को इसकी तकनीकी बिड खोली जाएगी। अलीगढ़ मथुरा राया राज्यमार्ग 315 लाख, छतारी अतरौली-कासगंज मार्ग 260 लाख, नानऊ दादों...