बदायूं, नवम्बर 12 -- बदायूं। परिषदीय स्कूलों में अर्द्धवार्षिक परीक्षा संबंधित कार्यक्रम जारी हो गया है। इसके बाद स्थानीय स्तर पर अर्द्धवार्षिक परीक्षा से जुड़ी तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं। जिले में अर्द्धवार्षिक परीक्षा में परिषदीय स्कूलों के 3.10 लाख छात्र-छात्रायें शामिल होंगे। परीक्षा 28 नवंबर से शुरू होकर तीन दिसंबर के लिए संपन्न होगी। बेसिक शिक्षा विभाग ने परीक्षा कार्यक्रम जारी करते हुये समय सारणी भी जारी कर दी है। परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक एवं दूसरी पाली दोपहर 12:30 बजे से 2:30 बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा 28 को शुरू होगी। 29 नवंबर के बाद एक, दो, तीन दिसंबर के लिए परीक्षा होगी। 30 नवंबर को रविवार का अवकाश रहेगा। बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल ने बीएसए को जारी निर्देश के क्रम में...