गोरखपुर, अक्टूबर 31 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की ओर से संचालित विवाह अनुदान योजना के तहत जिले के 1511 लाभार्थियों को कुल 3.02 करोड़ रुपये का अनुदान वितरित किया गया है। प्रत्येक लाभार्थी को 20 हजार रुपये की धनराशि सीधे उनके बैंक खातों में भेजी गई है। इस योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों की बेटियों के विवाह में मदद प्रदान करना है। विभाग के पास हाल ही में 3.02 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बजट भी मिला है, जिससे जल्द शेष पात्र लाभार्थियों को सत्यापन के बाद उनके खातों में भेजा जाएगा। विभागीय अधिकारियों के अनुसार, गोरखपुर जिले में अब तक कुल 2850 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इनमें से 1511 आवेदनों का सत्यापन पूर्ण कर धनराशि जारी की गई है। नए आवेदनों के साथ शेष आवेदनों का सत्यापन का कार्य चल रहा है। जिन आवेदनों में आवश्यक ...