रामपुर, मार्च 7 -- कृषि राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख ने कहा कि गांव नवाबगंज-चकफेरी मार्ग का 3 करोड़ 38 लाख रुपये की लागत से नवीनीकरण करवाया जाएगा। उधर, राज्यमंत्री के शिलान्यास पर ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई है। गुरुवार की शाम पांच बजे वह गांव नवाबगंज में आयोजित मार्ग के नवीनीकरण के शिलान्यास कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि मार्ग जर्जर हालत में होने के कारण ग्रामीणों समेत मार्ग से गुजरने वाले लोगों को कड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। मार्ग में गहरे-गहरे गड्डे हो गए थे, जोकि आए दिन हादसों का सबब बन रहे थे। उधर, क्षेत्रीय ग्रामीणों ने इस समस्या को प्रमुखता के साथ उनके सम्मुख रखा और मार्ग का नवीनीकरण करवाए जाने की मांग की। उन्होंने भी ग्रामीणों की इस समस्या पर संज्ञान लिया और नवीनीकरण का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा। शास...