खगडि़या, अप्रैल 22 -- 3. स्टेट हाईवे की सड़क बना टेंपो पड़ाव, जाम की समस्या 3. स्टेट हाईवे की सड़क बना टेंपो पड़ाव, जाम की समस्या फल व सब्जी की दुकान लगने से सड़क हो रही छोटी वाहन स्टैंड अब तक नहीं बना, यात्रियों को परेशानी नगर पंचायत के पुस्तकालय चौक पर लगता है जाम अलौली। एक प्रतिनिधि नगर पंचायत के पास अपना कोई पड़ाव अब तक नहीं बना है। स्टेट हाईवे की सड़क पर ही बस, टेंपो, ई-रिक्सा आदि लगता है। यह समस्या मुख्य रूप से प्लस टू हाईस्कूल गेट से लेकर तीन मार्गी सड़क पुल तक देखी जा रही है। नगर पंचायत प्रतिवर्ष 19 लाख से अधिक मे बस पड़ाव की नीलामी करता है। परन्तु, अब तक इस दिशा मे कोई पहल नहीं की गई है। प्रखंड चौक के शिव मंदिर के सामने से सड़क गुजरती है, जो अस्पताल की ओर जाती है। शिव मंदिर के सामने स्टेट हाईवे सड़क किनारे सब्जी व फल की दुकानें सजी रहती हैं...